कस्बा महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की गयी युवक की निर्मम हत्या के 25000 रुपये के इनामिया 01 नफर अभियुक्त व 10,000-10,000 रुपये के इनामिया 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक-30.11.2024
थाना- हरदी

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वांछित की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा

दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सुनियोजित षडयन्त्र के तहत साम्प्रदायिक उन्माद फैलाते हुये एक युवक की बर्बर्तापूर्ण तरीके से निर्मम हत्या की घटना कारित करने व महराजगंज कस्बे में आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 369/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 103(2),249,61(2) BNS व 3/25/30 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 380/24 धारा 191(2), 191(3), 324(4),324(5),326(G),109,309(4) BNS पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना के अनावरण के क्रम मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में क्षेत्र की तमाम दुकानो व मकानो पर लगे हुये सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त विडियो साक्ष्य व अन्य तकनीकी व डिजिटल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी हेतु गहराई से की गयी छानबीन आदि विवेचनात्मक कार्यवाही से घटना मे पूर्व से नामजद व प्रकाश में आये 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त सैफ अली खान पुत्र स्व0 अनवर अली निवासी कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी जिसकी गिरफ्तारी थानाध्यक्ष हरदी मय हमराह व STF के संयुक्त टीम के द्वारा राज्य उपभोक्ता फोरम से कामता जाने वाली सर्विस रोड पर अवध बस स्टेशन लखनऊ थाना विभूतिखण्ड लखनऊ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश में आये 10,000-10,000 रुपये के इनामिया अभियुक्तगण 01. मो0 शोएब पुत्र मुबारक अली व जावेद खान पुत्र जाहिद निवासीगण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच को सोतिया भट्ठा नहर पुलिया के पास से आज दिनांक 30.11.2024 को हिरासत पुलिस में लेकर 14 दिवस रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्तगण का नाम पता :-
01. सैफ अली खान पुत्र स्व0 अनवर अली
02. मो0 शोएब पुत्र मुबारक अली
03. जावेद खान पुत्र जाहिद

पुलिस टीमः-
01. थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी थाना हरदी जनपद बहराइच
02. व0उ0नि0 अशोक कुमार पासवान
03. उ0नि0 अरबिन्द कुमार मिश्र
04. का0 आदित्य कुमार अवस्थी
05. का0 गोबिन्द कुमार यादव

STF टीम:-
01. निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह प्रभारी STF टीम लखनऊ
02. हे0का0 विनोद सिंह STF टीम लखनऊ
03. हे0का0 अखिलेश कुमार STF टीम लखनऊ
04. हे0का0 शेर बहादुर STF टीम लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *