बहराइच।पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना खैरीघाट संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज
दिनांक 01.12.2024 को थाना खैरीघाट के बेहड़ा रखौना मोड़ से समय 13.10 बजे 01 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 87 BNS में माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना जरिये उचित माध्यम उसके परिजन को दी गयी।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. मुलायम सिंह पुत्र शत्रोहन लाल उम्र करीब 28 वर्ष नि० सजीदाबाद दा० गडिया थाना को० नगर जनपद बराबंकी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. वरि० उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह
2. का0 बृजेश कुमार