डीएम की अध्यक्षता में ’’कबीर मगहर महोत्सव’’ आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित

कबीर मगहर महोत्सव का आयोजन अवधि एक सप्ताह दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक कराये जाने का लिया गया निर्णय

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2025 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 (एक सप्ताह) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
एक सप्ताह तक चलने वाले कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यक्रमों को व्यवस्थित/सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना है कि इस बार भी कबीर मगहर महोत्सव का आकर्षक एवं भव्य आयोजन कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव-2025 का भव्य एवं आकर्षक आयोजन कराये जाने के दृष्टिगत आयोजित तैयारी बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जो भी उप समितियां गठित होती है उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार सम्बंधित आयोजको/सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने महोत्सव आयोजन से सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि आयोजन के ले आउट के अनुसार आवश्यक सामग्री जैसे- टेन्ट, कुर्सी आदि से सम्बंधित टेण्डर आगामी सोमवार तक अपलोड कर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि इस बार महोत्सव आयोजन के दौरान सभी सातो दिवसों का टाईटल निर्धारित करते हुए यह प्रयास किया जाए कि सभी दिवसों में संत कबीर दास जी के विचार/दर्शन से सम्बंधित एक कार्यक्रम अवश्य शामिल रहे। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के दौरान अलग-अलग दिवसों मे होने वाले विशेष कार्यक्रमों के अनुसार उसका नामकरण करते हुए बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस सदगुरू कबीर नाईट से प्रारम्भ होकर बॉलीबुड नाइट, पंजाबी नाइट, भोजपुरी नाइट, भजन संध्या, हरियाणवी नाइट एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा के कार्यक्रम का मंचन अलग-अलग कलाकारों, संगीतकारों एवं साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा।
बैठक में इस बार कबीर मगहर महोत्सव आयोजन के दौरान कबीर धूनी के पास भी संत कबीर दास जी से सम्बंधित कोई कार्यक्रम कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक से पहले कबीर मगहर महोत्सव के सभी दिवसों के कलाकारों, संगीतकारों एवं साहित्याकारों/कवियों का नाम फाइनल कर लिया जाए जिससे आमंत्रण कार्ड/कैलेण्डर पर नाम अंकित कर समय से छपाया जा सके।
जिलाधिकारी ने महोत्सव आयोजन के सभी तिथियों में दिन के कार्यक्रमों के बारे में समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि कबीर विचारधारा से सम्बंधित कार्यक्रमों को शामिल करते हुए इच्छुक स्थानीय कलाकारों को उनकी कला का प्रदर्शन करने हेतु अवश्य अवसर दिया जाएगा। उन्होंने महोत्सव आयोजन के दौरान सरकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किये जाने तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सम्भवतः अंतिम दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा।
बैठक में समिति के सदस्य पवन कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगो द्वारा महोत्सव को वृहद एवं आकर्षक बनाने के दृष्टिगत अपने-अपने विचार एवं सुझाव दिये गये। जिलाधिकारी ने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये।
जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, पी0डी0 संजय कुमार नायक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, ए0आर0टी0ओ0 प्रियम्बदा सिंह, महोत्सव समिति के सदस्य/वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, सुभाष शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित समिति के सदस्यगण एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *