– सिपाही पर लगाया रेप और अबॉर्शन का आरोप
– युवती ने कमिश्नर कार्यालय में सिपाही के खिलाफ किया हंगामा, जांच के आदेश
सुनील बाजपेई
कानपुर। एसीपी मोहसिन खान द्वारा आईआईटी छात्र के साथ उत्पीड़न का मामला अभी थमा नहीं है कि इसीबीच एक और युवती ने सिपाही पर शादी के नाम पर बलात्कार करने और गर्भपात करने का आरोप लगाया है। कमिश्नर कार्यालय में युवती द्वारा बवाल किए जाने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह घटना आज शुक्रवार को यहां पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तब प्रकाश आई जब पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एक महिला जमीन पर बैठ गई। बोली- जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा, यहीं बैठी रहूंगी।
इसी दौरान एडीसीपी महिला क्राइम अमिता सिंह जब उसे समझाने के लिए पहुंची तो पीड़िता रोते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। बोली- अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो यहीं जान दे दूंगी। इस महिला का आरोप है कि पनकी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने शादी का झांसा देकर रेप और फिर अबॉर्शन कराया। इसके बाद शादी से मुकर गया।
पीड़िता का आरोप यह भी है कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ तहरीर दी तो मुकदमे से बचने के लिए उसने शादी कर ली। 3 महीने अपने साथ रखा और फिर घर से भगा दिया। मामले में महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए कल्याणपुर बारासिरोही में रहने वाली युवती ने बताया कि कौशांबी सिराथू के डोलची डोरमा निवासी अभिषेक कुमार यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है। अभी उसकी तैनाती कानपुर के पनकी थाने में है। युवती के मुताबिक, कॉन्स्टेबल ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्यार में फंसा लिया। इसके बाद कई बार फिजिकल रिलेशन बनाए। कुछ दिन बाद मुझे कुछ परेशानी हुई तो मैं डॉक्टर के पास गई। वहां पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं।
पीड़ित महिला का आरोप है कि इसके बाद कॉन्स्टेबल ने जबरदस्ती अबॉर्शन कराया और बाद में शादी से मुकर गया। मैंने उसके खिलाफ रेप और फिर अबॉर्शन कराने के मामले में मार्च 2023 में तहरीर दी। केस से बचने के लिए 5 अप्रैल, 2023 को कॉन्स्टेबल ने शादी कर ली। कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया। इसके बाद अयोध्या में तैनाती के दौरान 3 महीने तक अपने साथ रखा। फिर मारपीट करके घर से भगा दिया। घटना में अधिकारियों ने पीड़ित महिला को कार्रवाई का भरोसा देते हुए सिपाही के खिलाफ जांच की आदेश दिए हैं ।