जमशेदपुर : टाटा मोटर्स बुकिंग यार्ड में कान्वाई चालकों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कान्वाई नेता ज्ञान सागर प्रसाद राष्ट्रीय ध्वज फहराए तथा तिरंगे को सलामी दिए। उन्होंने अपने संबोधन में कान्वाई चालकों से एक जुटता बनाए रखने अपने हक एवं अधिकार के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धन उगाही तथा फुट डालों और शासन करों की नीति पर कार्यरत है परंतु हमारे साथी चट्टानी एकता आजतक बनाए हुए हैं यही हमारी ताकत है। कार्यक्रम में विनोद कुमार सिंह , हरिशंकर प्रसाद , दिनेश पांडेय , अमरनाथ चौबे, जसपाल सिंह , संतोष कुमार , बलदेव सिंह , युगल प्रसाद , उमेश प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी , जय प्रकाश , लखविंदर सिंह , जनार्दन उपाध्याय आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विनोद सिंह ने किया।