मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं मौजूद रहे बीईओ अनुराग मिश्र।
रामगांव-बहराइच
आज विकास खण्ड तेजवापुर के अंतर्गत पी0 एम0 श्री विद्यालय जिहुरा मरौचा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम व खेल दिवस का भव्य आयोजन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती-शबनम बानो के द्वारा भव्य आयोजन कराया गया।उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र जी रहें।कार्यक्रम संचालन विद्यालय की वरिष्ठ सहायक शिक्षिका श्रीमती दीक्षा तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर ग्राम प्रधान आराधना देवी वर्मा व विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गंगोत्री देवी ने संयुक्त रूप से किया।शुभारंभ के पश्चात सरस्वती वन्दना वैशाली कक्षा -08, शैलजा-08 व बेबी -08 द्वारा प्रस्तुत किया गया।इसके पश्चात कक्षा-06,07 व 08 के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया।इसके बाद शैलजा और जैस्वी ने “भारत है मेरी पहचान” गीत प्रस्तुत किया,और बेबी ने “सुनो गौर से दुनिया वालों” देश गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मोहम्मद सिराजुद्दीन ‘न्यूटन’ प्रदेश उपाध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष उ0प्र0जू0हा0शि0संघ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने BEO अनुराग कुमार मिश्र व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन न्यूटन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।स्वागत कार्यक्रम के पश्चात 50 मीटर के बालक वर्ग की दौड़ में आदर्श कक्षा 2 प्रथम स्थान, आबिद – 4 द्वितीय स्थान , गुफरान – 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग की 50 मीटर की दौड़ में सुमन-3 प्रथम, नाजमी-5 द्वितीय, कैसरून – 3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वालीबाल बालक टीम A और B में टीम B के कैप्टन हरिओम-07 विजयी रहे।बालिका वालीबाल टीम A और B में टीम B की कैप्टन खुशनुमा -08 विजयी रहीं।सभी विजयी प्रतिभागियों को BEO तेजवापुर श्री मिश्र ने पुरस्कार व मेडल से सम्मानित किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु BEO श्री मिश्र ने प्रधानाध्यापिका/कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती- शबनम बानो को बधाई दी और विद्यालय परिवार की प्रशंसा की,स्थानीय अभिभाविकों को धन्यवाद व्यापित किया। PM श्री विद्यालय के लिए आवश्यक सुझाव व निर्देश भी दिए।कार्यक्रम में आये हुए सभी आगंतुकों को विद्यालय परिवार ने जलपान कराया और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।*
इस अवसर पर सन्दर्भदाता अनूप कुमार मिश्र,नोडल संकुल महेश कुमार आर्य,ग्राम प्रधान आराधना वर्मा,अध्यक्ष गंगोत्री देवी,अदालत वर्मा,चंदन कुमार,राम यश गुप्ता,जगदीश प्रसाद,नकछेद सोनी,सूर्य लाल सोनी,साफिया,संपदा देवी,कविता सोनी,मो०आरिफ,रवि वर्मा,ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दीं।