सीडीओ की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग द्वारा मेगा इवेन्ट का किया गया आयोजन

संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के “सहकार से समृद्धि” की परिकल्पना के अनुरूप भारत सरकार, नावार्ड, एन0डी0डी0बी0सी0 (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) एन0एफ0डी0बी0 (नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड) और राज्य सरकारों के सहयोग से आवश्यकतानुसार देश की सभी पंचायतों और गांवों को समितियों/सहकारिता से आच्छादित करने के उद्देश्य से 02 लाख नई पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि देश के मा0 गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 19.09.2024 को मार्ग दर्शिका (एस0ओ0पी0) लांच की गयी थी। मार्ग दर्शिका के शुभारम्भ के बाद इस अल्प समय में 10000 से अधिक नई एम-पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का गठन ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को बढ़ाने के सरकार के प्रयास में एक प्रमुख मील का पत्थर है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लि0 सन्त कबीर नगर राकेश मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग एवं दुग्ध विभाग के अधिकारी व उनकी समितियों के सचिव एवं सहकारिता विभाग से जुड़े अन्य विभिन्न सहचार बन्धु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जनपद के दुग्ध विभाग द्वारा 08 दुग्ध समितियों का गठन कराया गया है तथा मत्स्य विभाग में एक समिति का गठन किया गया है जिन्हे अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निबन्ध प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
बैठक में विशिष्ट अतिथि राकेश मिश्र द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सहकारिता का उदय समाज में साहूकार व्यवस्था से मुक्त कराने के लिए हुआ। साथ ही सहकारिता से किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक, उन्नतशील बीज, कृषि यन्त्र आदि उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि की गयी। कृषि क्षेत्र में क्रान्ति लाने में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहकारिता के विकास एवं समाज में योगदान पर व्यापक प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आज भी किसानों का समितियों पर अटूट भरोसा है। किसान पहले समिति पर उर्वरक/बीज लेने जाता है, न मिलने पर ही निजी दुकानों को जाता है।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबनधक, सहकारिता आनन्द कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डी0सी0 एनआरएलएम/जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, सचिव नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद राजेश प्रकाश मिश्र एवं विनय उर्फ सिट्टू राय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *