क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

90 रन बनाकर बरौक की टीम ने वर्द्धनीय टीम से की विजय प्राप्त

अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।

अलीगंज कस्बे के ग्राम करनपुर में राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक पुत्र सूरज राठौर नें फीता काटकर किया। राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट में बरौक मैनपुरी और वर्द्धनीय भोगांव की टीम ने प्रतिभाग किया।

दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया जिसमें वर्द्धनीय भोगांव ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बरौक मैनपुरी ने 10 ओवरों मे 90 का स्कोर बनाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी वर्द्धनीय भोगांव टीम को चैलेंज किया। जहां वर्द्धनीय भोगांव की टीम 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वही बरौक मैनपुरी टीम नें 90 रन बनाकर टीम से जीत हासिल की। वही विधायक को तो सूरज राठौड़ ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए उत्सवर्धन हेतु 21 हजार रुपए राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट को दिये।

इस अवसर पर विधायक पुत्र सूरज राठौर के अलावा जयसिंह, संयोजक रतीराम, शिवकुमार, विमल कुमार, एम्पायर अशोक सिंह, राजकुमार, कमेटी सदस्य अमित कुमार, मिथुन, राजकिशोर, विकास, रामानन्द, कप्तान सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नन्दकिशोर, रिषीपाल, पंकज, रोविन सिंह, अरविन्द कुमार नें क्रिकेट टूर्नामेंट का लुफ्त उठाया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!