जमशेदपुर, भाजपा टेल्को मंडल : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में टेल्को अंतर्गत बिरसानगर के समीप एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यता प्रभारी राम बाबू तिवारी की उपस्थिति रही। सदस्यता प्रभारी रामबाबू तिवारी ने मीडिया को बताया कि लगभग 350 की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पार्टी की सदस्यता ली।
जिला सोशल मीडिया संयोजक अमित सिंह ने बताया कि इस शिविर में राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को बताया कि भाजपा की सदस्यता हेतु अन्य कई माध्यम भी उपलब्ध है जिसमें टोल फ्री नंबर 88 00 00 2024 पर मिस्ड कॉल करके सदस्यता लेना बहुत ही आसान है वहां उपस्थित कुछ स्थानीय लोगों को नमो ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सदस्यता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें और राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहभागी बनें। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, जिला सोशल मीडिया संयोजक अमित सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मुकेश राय, अजीत शाही, रितेश शरण, युधिष्ठिर पचभाया, राकेश, दिलीप पांडे, अधिराज तिवारी, शुभम, साहिल, सुधांशु कुमार एवं विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।