अवर अभियंताओं की अगुवाई में विद्युत विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, 318 उपभोक्ताओं की कटी बिजली

संतकबीरनगर।वर्तमान समय में बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली करने हेतु एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। इसके उपरान्त भी उपभोका अपना बकाया जमा नहीं कर रहे है। इसी क्रम में आज अवर अभियन्ता अमित सिंह द्वारा मोती चौक, गोरखल, बरदहिया, गोला बाजार, बजरिया, नेदुला आदि क्षेत्रों में बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 39 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। अवर अभियन्ता मिथिलेश शाह द्वारा बगहिया, मैलानी, सरौली मेहदावल बाईपास, बड़गों जिला अस्पताल आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 43 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया। अवर अभियन्ता भागीरथी प्रसाद व भानू प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 61 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया। हरिहरपुर विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता सुनील यादव व चन्द्रभूषण द्वारा विश्वनाथपुर, हरिहरपुर, महुली आदि क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए 71 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया। इसी प्रकार हैंसर उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता रामकरन और मोलनापुर उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता फरमानअली द्वारा भी बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 56 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया। अजय चौरसिया तथा रवीन्द्रनाथ अवर अभियंता ने धनघटा, पौली, चौरीकला आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 48 उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की। बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। लोग अपने-अपने विद्युत बिलों के बकाये का भुगतान करने की जुगत में जुटे गये। इस कड़ाके की ठंड में भी विद्युत विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अपने बकाये बिल का भुगतान शीघ्र करा दे अन्यथा विच्छेदन की कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी। आज एकमुश्त समाधान योजना में 410 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया तथा 35.10 लाख रूपये राजस्व जमा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *