संतकबीरनगर।ज़िले की लाईफ लाइन कही जाने वाली बस्ती से करमैनी जाने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग केंद्र सरकार के सहयोग से अति शीघ्र चमचमायेगी और क्षेत्रवासी फर्राटे भरेंगे।उक्त बातें मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल त्रिपाठी स्थानीय विकास क्षेत्र के डूमरिया गाँव में काली माता मन्दिर के शिलान्यास के मौक़े पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने ने बाबा साहब अंबेडकर को देश का महान शख्सियत बताया और कहा कि सपा और कांग्रेस ने जनता को गुमराह किया कि मोदी सरकार बनने पर संविधान बदल दिया जायेगा। लेकिन संविधान बदलने का सबसे ज्य़ादा कार्य कांग्रेस ने किया जिनका ग़रीबों और समाज़ के दबे कुचले लोगों से कोई सरोकार ही नहीं रहता था। आज मोदी सरकार की गारंटी है कि परिवार में जिस सदस्य के नाम जमीन है प्रत्येक सदस्य को 2000 रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में मिल रही है जो मोदी सरकार की गारंटी है। विधायक ने कहा आज महिलाओं को आरक्षण मिल गया है।महिलाएँ 33 प्रतिशत महिलाओं का लोकसभा और विधानसभा में अपने लिए क़ानून बनायेंगी।सम्बोधन के बाद काली माता मन्दिर का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम वासियों को अपना मोबाइल नबंर दिया और कहा किसी भी कार्य के लिये हमें कभी भी किसी भी समय हमें याद कर सकतें हैं।
कार्यक्रम का संचालन महेश चंद्र दूबे ने किया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह,प्रधान धनुषधारी यादव,करुणा मिश्र, सतीश चंद्र पांडेय,अजय मिश्रा, कपूर चंद्र पांडेय,श्रीवास्तव जयसवाल,मंडल अध्यक्ष भाजपा बेलहर बाबूलाल चौहान,सप्पू पांडेय,हरीशवर पांडेय,इंद्र प्रकाश मिश्र,सुभाष पाल,राम गणेश यादव,राम शंकर,लवकुश तिवारी सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।