सांसद पप्पू यादव ने BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में 150 पेज की याचिका दायर की।

बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में 150 पेज की याचिका दायर की है। इसके अलावा पप्पू यादव ने इस परीक्षा को रद्द कराने और 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान भी किया है। उनका आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसे लेकर उन्होंने पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

पप्पू यादव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बीपीएससी परीक्षा के मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ परीक्षा रद्द करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक पेपर लीक और भ्रष्टाचार का मामला है। पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं अक्सर होती रही हैं, और इन माफियाओं का संबंध बड़े राजनीतिक नेताओं से होता है। उन्होंने पेपर लीक के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि जब भी कोई परीक्षा लीक होती है,

तो संजीव मुखिया जैसे नाम जुड़े होते हैं, जो बड़े राजनीतिक नेताओं से जुड़े होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च को बिहार विधानसभा का जो सत्र शुरू होगा, पेपर लीक पर चर्चा होने तक उसे किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे। पप्पू यादव ने प्रसांत किशोर पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस नए सत्याग्रही ने आंदोलन को खत्म कर दिया। उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर कोरोना के दौरान अस्पताल गए, जबकि उन्होंने खुद कोरोना महामारी में लोगों की मदद की थी, लेकिन कभी अस्पताल नहीं गए। बताते चले की इस परीक्षा में व्यापक अनियमितताओं के आरोपों ने छात्रों और नेताओं में गुस्सा बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *