अलीगंज. अलीगंज में शनिवार को एक बाइक दुकान के सामने से चोरी हो जाने की तहरीर दी राहुल पुत्र श्याम वीर निवासी रामनगर थाना राजा का रामपुर ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी बताया गया कि मेरी बाइक जो मेने कोल्ड स्टोरेज के समीप गिट्टी मोरम की दुकान के पास ख़डी कर दी थी लेकिन कुछ देर बाद वह वापिस आया तो वहाँ पर मेरी वाइक गायब थी वही पीड़ित ने पुष्पेंद्र पुत्र महेश निवासी टपआ ने वाइक को गायब करा दिया है पीड़ित ने नामदर्ज तहरीर कोतवाली अलीगंज में दी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश