.अलीगंज.पौष पूर्णिमा के पावन पर्व पर तहसील अलीगंज के थाना जसरथपुर अंतर्गत नगला उम्मेद निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र शंकरलाल व वीरेन्द्र सिंह पुत्र हरपाल ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित होकर बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा फर्रुखाबाद पहुंचकर बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बुद्ध विहार समिति संकिसा बसन्तपुर फर्रुखाबाद के अध्यक्ष भिक्षु चेतसिक बोधि द्वारा बौद्ध धम्म दीक्षा ग्रहण की और पूज्य भिक्षु द्वारा बौद्ध धम्म दीक्षा प्रमाण पत्र दिया गया। बौद्ध दीक्षा ग्रहण करने वालों को बौद्ध धर्म के अनुष्ठान रीति-रिवाज आदि की जानकारी तो दी ही गई, दूसरे धर्मों का आदर करने की शिक्षा भी दी गई।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश