अलीगंज थाना क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित झकरई ईंट भट्टे के समीप तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया ।टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।आस पास के लोगों ने घायल को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।वही ग्रामीणों ने एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग रहे कैंटर चालक और क्लीनिक को पकड़ कर पुलिस हिरासत में दिया है ।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक ओमप्रकाश पुत्र भीकम उम्र 25 वर्ष निवासी देवबंद थाना बिछवा मैनपुरी से अपनी अलीगंज अपने भाई की ससुराल जुनेदपुर आ रहा था।तभी अलीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार UP24AT7528 कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी ।भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना मिलते ही
अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है।वही सूचना के बाद परिजन दौड़े दौड़े अलीगंज अस्पताल पहुंचे हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश