लखनऊ
आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी वस्त्र बैंक की ओर से एस एसडी पब्लिक स्कूल, अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर कानपुर रोड लखनऊ के संस्थापक/ प्रबंधक रामानंद सैनी ने 51 मजदूरों को जैकेट और कोट तथा 21 रिक्शा चालकों को कंबल वितरित किए l उनके साथ धर्मपत्नी अधिवक्ता मंजू सैनी और समाजसेवी श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने भी वितरण कार्य में सहयोग किया l
रामानंद सैनी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को गर्म कपड़े की जरूरत हो तो वह त्रिवेणी वस्त्र बैंक में आकर के प्राप्त कर सकता है l जहां पर कंबल और गर्म कपड़े मिलते हैं l उनका यह कार्य 31 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा l जो हर साल की तरह इस बार भी संपन्न हो रहा है l जिन सज्जनों को कंबल या गर्म कपड़े गरीबों के लिए दान करने हो l तो वह हमारी त्रिवेणी वस्त्र बैंक में दे सकते हैं l