फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत के बयान पर बोले पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य
। विकासखंड अलीगंज के ग्राम हरवे गढ़िया में मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जहां कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार यादव और फर्रुखाबाद लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लड्डू खिलाकर और आए हुए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को कम्बल वितरण कर जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी लेकिन सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाए और पीडीए के नारे को मजबूत करें। वही डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन है सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी की तैयारी में जुड़ जाए। मेरी दिली तमन्ना है पीडीए के नारे के साथ सभी लोग आगे बढ़े और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें। डिम्पल यादव के जन्मदिवस के मौके पर सभी लोग शपथ ले कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने का कार्य करें।
डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में महिला सशक्तिकरण का प्राथमिकता पर ध्यान रखा और उनके लिए कार्य किया जो कि आज की सरकार नहीं कर पा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हमें पहले भी जीत प्रदान करती है आज मौजूदा सांसद से ज्यादा हमारी चर्चा होती है। सांसद मुकेश राजपूत के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को कंस का बेटा कहा था लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की शक्ल और अपनी शक्ल दोनों को शीशे में देख ले तय हो जाएगा कि कौन कंस का बेटा है।
इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के विनोद कुमार यादव, अभिषेक यादव, विनोद कुमार प्रधान, हरिभान सिंह, सुरेंद्र यादव, नीरज यादव, हरकिशन यादव, मानसिंह, के के यादव, रवि यादव, नितिन, नेम सिंह सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश