स्व. सूर्यभान दीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
136 रन बनाकर मोहन नगला की टीम ने मारी बाजी
अलीगंज।अलीगंज में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जलवा विखेरा। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक पुत्र सूरज राठौड़ द्वारा किया गया।
अलीगंज कस्बे के ग्राम बरना मे स्वर्गीय सूर्यभान दीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अलीगंज विधायक पुत्र सूरज राठौर द्वारा फीता काटकर किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में मोहन नगला और खिरिया की टीम ने प्रतिभाग किया। दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया जिसमें मोहन नगला की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और 16 ओवरों मे 136 का स्कोर बनाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी खिरिया की टीम को चैलेंज किया।
जहां खिरिया की टीम नें 118 रन ही बना पाई। 18 रनों से मोहन नगला की टीम ने खिरिया टीम से जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी विनय कुमार को मेडल पहनकर सम्मानित कर दी गई। फाइनल मैच जीतने वाले को सात हजार रूपये और ट्रॉफी तथा दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 3500 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। क्रिकेट टूर्नामेंट 10 दिनों तक खेला जाएगा जिसमें खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस अवसर पर शिवम् दीक्षित, अंकित पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, वैभव, चमन, मनी, अनिकेत सहित ग्रामवासियों ने मैच का लुफ्त उठाया।
विधायक पुत्र सूरज राठौड़ नें कहा खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। खेलने के दौरान हम स्थायित्व, विचारशक्ति, और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करते हैं। इससे हमारा मानसिक समत्व बढ़ता है और हम स्ट्रेस से मुक्त होते हैं।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर