loader image

100 दिवसीय टीबी अभियान की मुहिम शुरू!

अलीगंज!अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र टीबी खोज रोगी अभियान के लिये जागरूकता अभियान के लिए जगह जगह अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिव कुमार सिंह ने टीवी रोगियों के लिये जाँच की व्यवस्था की है मुफ्त में बलगम की जाँच होगी टीबी के लिए प्रयास हो. यह रोग उन्मूलन के लक्ष्य तक पहुंचे.उन्होंने 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की शुरुआत की और जागरूकता के लिये लोगों को जगह जगह टीम गठित कर खोज बीन की शुरआत की और उन्होंने टीम को शपथ भी ली कि टीबी का उन्मूलन करेंगे.

उन्होंने कहा-ओपीडी में खांसी व बुखार के आने वाले मरीजों की भी स्क्रीनिंग व जांच करायें. डीएम ने कहा, प्रखंड की जनसंख्या के अनुसार वहां के पीएचसी/सीएचसी को स्क्रीनिंग से लेकर ट्रीटमेंट तक का लक्ष्य दिया जाये. इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को हफ्ते में एक टीबी नोटिफिकेशन का टारगेट भी फिक्स हो. अभियान की शुरुआत कमियों को भी आपसी समन्वय से पूरा कर कामों को गति देने को कहा.डॉ ने बताया कि यह माइक्रोप्लान के साथ प्रत्येक प्रखंड की पंचायत स्तर तक लोगों के पास पहुंचेगी.इससे लोगों को टीबी से बचाव व इस अभियान के प्रति जानकारी मिल सकेगी. और इसमें प्राइवेट चकित्सक का भी सहयोग रहेगा उन्होंने लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा टीवी के होने बाले लोग जोखिम बाले लोग अपनी जाँच कराये निजी एक्सरे केन्द्रो से सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि गरीब लोगों का भला हो सके.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *