अलीगंज! अलीगंज के जेथरा कोतवाली क्षेत्र के गांव बांदूपुरा में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा तीन राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें एक गोली एक युवक के सिर में लग गई। जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बांदूपुरा में जय सिंह व राम नरेश के परिवारों के बीच पुरानी रंजिस काफ़ी समय चली आ रही है । गुरुवार को जयपाल सिंह को रामनरेश के पुत्रों शंकर सिंह, करण सिंह, प्रशांत ने लात घूसो से मारपीट की थी। शाम को दोनों पक्षों में सुलह हो गई। शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे मोनू उर्फ मौहर पाल हलवाई अपने भाई शंकर, करन सिंह, तथा भतीजे प्रशांत के साथ नाजायज असहलों व लाठी डंडों से लेस होकर सूरज व भोले को घेर लिया।
सूरज के भाई भोले ने बताया कि पहले मोनू हलवाई तथा शंकर ने एक-एक हवाई फायर किया औरउसके बाद मोनू ने मेरे भाई सूरज की सिर में गोली मार दी साथी करन व प्रशांत लाठी डंडो से मुझे पीटने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल सूरज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा पर भर्ती कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ सुलेमान ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चिकित्सा हेतु घायल सूरत को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है।
क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने बताया प्रथम दृश्यता प्रतीत हो रहा है कि युवक के सर पर चोट लगी है गोली की चोट नहीं है. मजबूनी चिट्ठी देकर इलाज हेतु भेज दिया. तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत किया जा रहा है.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश