अलीगंज. अलीगंज तहसील सभागार में शनिवार को हुऐ तहसील समाधान दिवस में अलीगंज वार एसोशियेशन अध्यक्ष के तत्वाधान में अपर आयुक्त अलीगढ को 5सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया. शनिवार को आयोजित हुऐ तहसील समाधान दिवस में आये अलीगढ मंडल के अपर आयुक्त अरुण शर्मा को अलीगज वार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी सहित पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में मुख्य मांग दाखिल ख़ारिज की पत्रवलियों का आदेश समय से नहीं हो रहे है आदेश होने के बाद नामांतरण वही पर दर्ज होने के बाद आदेश कम्प्यूटर में फीड नहीं हो रहे है
मृतक की विरासत ऑनलाइन के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल निरस्त कर देते है दो तीन बार ऑनलाइन होने के बाद भी विरासत का न होना संसोधन काफ़ी मात्रा में सुधार हेतु है जिन्हे पूर्ण कराया जाये सम्पूर्ण तहसील में ग्रामो पर अंश खतोनी में गलत दर्ज को सुधारने की व्यवस्था हो विवादित पत्रवली अधिवक्ताओ को पटल पर समय से उपलब्ध न होना उक्त समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन दिया ज्ञापन देने बालों मेंवार अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना सह सचिव सुधीर कुमार शाक्य पुस्तकालय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार मिश्रा वीरेन्द्र सिंह शाक्य आदि अधिवक्ताओं ने तहसील अलीगंज की समस्याओं को लेकर को ज्ञापन दिया.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश