जमशेदपुर : आगामी 9 फरवरी को निर्धारित महा सम्मेलन सह वैष्णव मिलन कुंज उत्सव की तैयारी ग्रीन सिटी डोमजुड़ी में जोरों पर है। आदिम झारखंड वैष्णव ( बैरागी ) समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटेगी।
सूत्रों ने बताया कि आगामी रविवार को सुबह 8 बजे गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से डोमजुड़ी ग्रीन सिटी तक नगर कीर्तन एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 108 राधारानी एवं गोपियां शंख ध्वनि से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। उक्त तिथि को धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आलावे मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
राकेश दास ने बताया कि विगत तीन वर्षों से इस तरह का आयोजन धूमधाम से जारी है। क्षेत्र में आयोजन को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच उत्साह है। बांकुड़ा के सुगंठि लीला कीर्तनिया , सुश्री शताब्दी दास , श्रीखोल सम्राट अपनी कला प्रस्तुति से समां बांधेगी। वहीं दोपहर 12 से 1 तक महाप्रसाद का वितरण होगा।