वसंत पंचमी पर वैली व्यू स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को मिला डॉक्टरेट की उपाधि

जमशेदपुर : आज डॉ जेके पांडेय कहलाने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है। यह कहना है वैली व्यू स्कूल के वाइस प्रिंसिपल का। बताते चलें कि इन्हें वसंतोत्सव सह वसंत पंचमी के शुभ बेला पर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति एसके गुप्ता के हाथों एक भव्य दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।

उन्होंने कठिन विषय गणित के टॉपिक मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ सिडुयलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच पर सफलतापूर्वक शोध प्रस्तुत कर उपरोक्त सम्मान हासिल किया।

यूनिवर्सिटी के कुलपति ने डॉ पाण्डेय के शोध की सराहना की। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि साकारात्मक सोच कठिन से कठिन समस्याओं को हल करना सिखाता है , जिसमें गणित विषय का प्रमुख स्थान है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एस के सिंह के मोटिवेशन एवं डॉ सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में यह रिसर्च पूर्ण हुआ। उन्होंने अपने परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवार में मां , मेरी पत्नी , बेटी , बेटा के साथ हमारे स्कूली बच्चों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार को भी दिया ।‌

बताते चले कि डॉ पाण्डेय का तीन जरनल यू जी सी में छप चुकी है , साथ ही उनको ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस के साथ बेस्ट मैथ टीचर का गौरव भी हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *