अलीगंज!अलीगंज सीएचसी के सभागार में सोमवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एएनएम की समीक्षा बैठक की गई। जो चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में माइक्रोप्लान के तहत टीकाकरण में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत एएनएम को दिया गया।एएनएम की समीक्षा बैठक
चिकित्सा अधीक्षक अधिकारी डॉक्टर शिव ने कहा कि नियमित टीकाकरण शासन की प्राथमिकता में शुमार है। जिसे शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में किसी तरह की लापरवाही या शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने अन्य संक्रामक बीमारियों पर भी कैसे प्रभावी तरीके से रोकथाम लगे इस पर भी विस्तार से एएनएम संग चर्चा कर उन्हें सतर्कता बरतने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। उनकी जांच कर उन्हें सीएचसी पर भेजकर टीकाकरण किया जाए। इस समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लोगों से आह्वान किया कि चलाए जा रहे बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मरीजों को समय से मिले इसकी जिम्मेदारी सभी की है बताया कि गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान देने नियमित टीकाकरण करने की है. इस मोके पे दिव्याशी भदौरिया आर्यन सहित अन्य ए एन एम मौजूद रहे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश