केंद्रीय बजट 2025 पर ‘धनंजय फ्रॉम ऑल इंडिया ग्रुप’ के माननीय धनंजय की खट्टी -मीठी प्रतिक्रियाएं।

केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केन्द्रीय बजट 2025-26 पर; आईए जानते हैं ‘धनंजय फ्रॉम ऑल इंडिया ग्रुप’ के माननीय धनंजय की खट्टी -मीठी प्रतिक्रियाएं। झारखंड, जमशेदपुर से नवक्रांति इंडिया न्यूज़ के विशेष संवाददाता धनंजय कुमार ने बजट 2025 को मिडिल क्लास, युवाओं, किसानों और कारोबारियों को राहत पहुंचाने वाला बजट बताया।पलामू जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सह सोना महल के ओनर ‘धनंजय सोनी’ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि व्यवसाय से जुड़े सभी व्यक्तियों के लिए यह बजट लाभदायक होगा। जमशेदपुर टाटा स्टील से सेवानिवृत कर्मचारी धनंजय कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट 2025 को भारत की प्रगति के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम बताते हुए इसकी सराहना की है और कहा विकसित भारत की दिशा में देश की यात्रा को गति देने में इसकी भूमिका रहेगी वहीं इस बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है।सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है। इसका बहुत बड़ा फायदा हमारे मिडिल क्लास को, नौकरी पेशे करने वाले जिनकी आय बंधी हुई है, ऐसे मिडिल क्लास को इससे बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। उसी प्रकार से जो नए-नए प्रोफेशन में आए हैं, जिनको नयी जॉब मिले हैं, इनकम टैक्स से मुक्ति उनके लिए एक बहुत बड़ा अवसर बन जाएगी। बिहार, औरंगाबाद जिले के डेहरी ऑन सोन से राष्ट्रीय जनता दल के नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बजट पर अपने प्रतिक्रिया को व्यक्त करते हुए कहा की बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है, स्वास्थ्य पर भी कोई विशेष सुविधा नहीं दिया गया है, शिक्षा पर भी कोई विशेष सुविधा नहीं दिया गया है।बजट पर औरंगाबाद जिले के दाउदनगर से एडवोकेट धनंजय मिश्रा ने कहा आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, परंतु यह बजट उससे बिल्कुल विपरीत है। देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे; ये बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव को स्थापित करता है। गौरतलब हो कि अपने देश भारत में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ग्रुप जिसका नाम (धनंजय फ्रॉम ऑल इंडिया) है। इस ग्रुप में केवल और केवल धनंजय नाम के माननीय भारत के कोने-कोने से जुड़े हुए हैं। उपरोक्त ग्रुप के धनंजय जनों ने बजट पर अपनी अच्छी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *