अलीगंज. अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लड़ सिया निवासी ऋषिपाल पुत्र ग्या सिंह ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर में बताया कि मेरी बेटी व धेवती घर पर सो रही थी तभी बीती रात 2फ़रवरी को गांव का सोनू उर्फ़ भड़देव पुत्र शिवपाल चोरी छिपे घर में घुस गया और धेवती को जबरियाखींचने लगा वह चिल्लाने लगी आवाज सुनकर घर व पड़ोस के लोग जग गए मौका पाकर वह भाग गया पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुक़ददमा दर्ज क़र जाँच पड़ताल शुरू क़र दी.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश