अलीगंज!अलीगंज में आर टी ओ की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया वही छोटे छोटे वाहन स्कूली वस अपनी जगह से नहीं हिली यहाँ तक कि चालक भी एक दूसरे को फोन से चेकिंग की सूचना देते रहे.एटा आरटीओ सतेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने अलीगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक ओवर लोड को सीज किया वही एक वाहन पर एक लाख अस्सी हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस कार्रवाई में दो ओवरलोडेड वाहन और एक बिना कागजात के वाहनों स्कूली वाहनों चालकों में हड़कंप मच गया.आरटीओ ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने विशेष रूप से ठंड के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। दोपहिया वाहन चालकों को तीन सवारी न बैठाने और हेलमेट पहनने का निर्देश दिया। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने और वाहन को नियंत्रित गति में चलाने की सलाह दी गई।इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे और ओवरलोडिंग करने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।