अलीगंज सीएचसी पर पोषण पोटली का वितरण कार्यक्रम हुआ..15 पोषण पोटली का हुआ वितरण.
अलीगंज!अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम हुआ. गुरवार को सीएचसी पर आयोजित हुए कार्यक्रम में पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में एक नया जोश दिखा पूरे जिले में टीवी से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया सीएचसी अलीगंज में अधीक्षक डॉ शिव कुमार ने 5 मरीजों को गोद लिया जिसमें माह की प्रत्येक 6 तारीख को पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा 2मरीज़ विपिन पाठक एस टी एस 2मरीज़ नूर अहमद खान एस टी एस 2मरीज़ सुधीर कुमार एस टी एल एस 2मरीज वाज़िद अली एल टी 2मरीज़ रवींद्र यादव एल टी ने गोद लिए है. 15पोषण पोटली का वितरण किया गया.हर माह की प्रत्येक 6 तारीख को पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा और साथ ही ओर नए निक्षय मित्र बनाए जाएंगे जिससे मरीजों का भला हो सके
समाज के सक्षम व्यक्ति भी आगे आए और ज्यादा ज्यादा टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनके पोषण की जिम्मेदारी उठाए ताकि सभी मरीज़ इस बीमारी से उबर सके और फिर से अपना सम्मान पूर्वक जीवन जी पाए.इस मोके पर दिव्याशी भदौरिया विमल लेखागार सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे.