पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस अतिक्रमण का शिकार!जिम्मेदार बने मोन! अधिकारियों की नाक के नीचे खुलेआम अतिक्रमण का दृश्य.

अलीगंज!कस्बा अलीगंज के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के समीप काफी लंबे समय से अतिक्रमण व्याप्त है यही नहीं इस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास कोतवाली एसडीएम कार्यालय मौजूद है फिर भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है बताते चलें अलीगंज का पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आए दिन वी आई पी नेता अधिकारी गण आते रहते है लेकिन गेस्ट हॉउस के बाहर हाथ ठेल बालों का अतिक्रमण व्याप्त है

यह ठेलों पर चाट व अन्य खाने पीने की वस्तुए बिकती है गेस्ट हॉउस के सामने गंदगी रहती है. ज़ब कोई वी आई पी नेता या अधिकारी आने को होते है तभी वहाँ से अतिक्रमण व सफाई होती है. कहने को तो ज़ब इतने बढ़े गेस्ट हॉउस में अराजक तत्व भी विचरण करते है कुछ अंदर जाकर नशा करते है तो वही पर बैठकर गंदगी करते है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते है. चंद कदम पर कोतवाली है वही पर एसडीएम तहसीलदार के कार्यालय व आवास भी है यही नहीं इस जगह से दिन में न जाने कितनी बार अधिकारी गुजरते है लेकिन सब अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट जाते है कहने को तो नगर पालिका अलीगंज के सफाई कर्मी से लेकर अन्य लोग गुजरते है

लेकिन सुबह होते ही गेस्ट हॉउस के सामने ठेलो का अतिक्रमण व आड़े तिरछे वाहन खडे हो जाते है. इस बात की जानकारी पीडबलू डी के अधिकारियो से लेकर राजस्व पुलिस व नगर पालिका को है यहाँ तक कि इस वावत कई वार शिकायत पी डब्लू डी के अधिकारीयों द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका ध्यक्ष से पूर्व में कई बार की जा चुकी है लेकिन यह सब ठंडे बस्ते में है. अलीगंज में हर बार अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है कुछ समय ठीक रहता है लेकिन पुनः अतिक्रमण व्याप्त हो जाता है.

शाम ढले ही कुछ दारुवाज गेस्ट हॉउस के अंदर प्रवेश कर जाते है और अपना शोक पूरा करते है. जो गंदगी बोतल व खाने पीने की सामग्री पन्नी आदि वही पर फेंक दी जाती है लेकन वहाँ पर तैनात चौकीदार की कोई नहीं सुनता है उसके साथ भी लोग अभद्रता कर देते है. जो वह क्या कर सकता है. वह थाने की ही शरण लेता है इसके बाद भी अधिकारी गैर जिम्मेदार बने हुऐ है.जो वीआई पी लोगों के लिये ठहरने के लिए जो जगह बनी है उस जगह पर तो किसी का अधिकार न हो सके. लेकिन सब कुछ व्याप्त है.

क्या कहते है जिम्मेदार….

ज़ब अधिकारी गेस्ट हॉउस में आते है अचानक आये अधकारियों को गेस्ट हॉउस में आने में दिक्क़त होती है क्योंकि वाहर जो मुख्य गेट है उसके सामने अतिक्रमण ठेल बालों ने कर रखा है मुझे डांट खानी पड़ती है. ज़ब अधिकारीयों से कहते है तो वह कुछ कार्यवाही नहीं करते है मुझसे लोग झगड़ा करते है कि यहाँ पर नौकरी नहीं कर पायेगा. ज़ब विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया.
अर्जुन सिंह चौकीदार निरीक्षण भवन पीडब्लू डी अलीगंज.
मामला मेरे सज्ञान में नहीं आयी है और न ही चौकीदार ने बताया है. पूर्व में अलीगंज ईओ को अवगत कराया गया लेकिन वह सड़क नगरपालिका की है.
ललित अग्रवाल एक्सीचियन पीडबलू डी एटा.
मामला जानकारी में मिडिया के द्वारा मेरे संज्ञान में आया है जाँच कर अतिक्रमण नगर पालिका के सहयोग से हटवाने की कार्यवाही की जाएगी.
विपिन कुमार मोरल एसडीएम अलीगंज.
जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा जुर्माना भी होगा कड़ी कार्यवाही होगी.
केपी सिंह सरल अधिशासी अधिकारी नगरपालिका… अलीगंज।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *