अलीगंज!अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगा ली. ज़ब इसकी सूचना मायके पक्ष को मिली तो वे मृतका के घर पर आये. शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के थाना क्षेत्र ग्राम विथरा में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगाने का मामला सामने आया है।
मृतका के भाई जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद के ग्राम चहटा निवासी ने बताया कि मेने अपनी बहन रूचि पुत्री राजेन्द्र सिंह की शादी पिछले 7/8वर्ष पूर्व अलीगंज के ग्राम विथरा थाना अलीगंज राहुल पुत्र राजेन्द्र के साथ हिन्दू रीती रिवाज़ के साथ दान दहेज के साथ की थी मेरी बहन के शादी के बाद कोई संतान नहीं हुई थी संतान न होने के कारण ससुरारी पक्ष मेरी बहन के साथ आए दिन मारपीट करते थे और उसको कई बार घर से बाहर निकाल दिया।
लेकिन मामला फिर भी शांत नहीं हुआ बताया गया बीती शुक्रवार की रात मेरी बहन रुचि के साथ मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका दिया जब गांव के लोगों ने हम लोगों को सूचना दी तो देखा मेरी बहन मृत अवस्था में पड़ी है मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची जांच पड़ताल के बाद सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु एटा भेज दिया लेकिन खबर लेकर जाने तक कोतवाली अलीगंज में कोई तहरीर नहीं आई थी.वही मृतका के भाई ने उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश