पू. मा. विद्यालय रघुनाथपुरा में शारदा संगोष्ठी एवं बार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

शासन द्वारा प्राप्त आदेशानुसार दिनाक 10/02/2025 को स्कूल में शारदा संगोष्ठी का आयोजन होना सुनिश्चित था पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में भव्यतापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यापिका उर्वशी साहू द्वारा किया गया विद्यालय के अध्यापक मो. मुनीर द्वारा ग्रामीणों को सरकार योजनाओं डी. बी. टी., माध्यन भोजन , निशुल्क वितरित होने वाली पुस्तकों के बिषयों पर अवगत कराया गया।

अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के दीप प्रज्जवन माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तादोपरान्त कक्षा 6 – 7 की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कक्षा 7 छात्रा पूजा ने देश भक्ति गीत “सौगंध मुझे इस मिट्ठी” के नृत्य ने सभी का आकर्षित किया। नितेश कुशवाहा ने गीत, कक्षा 7एवं 8 के साक्षी ग्रुप की बेटियों ने बाल विवाह पर मनोभाव को प्रस्तुत किया जिसको देखकर ग्रामीण अथिति का मन द्रवित हो गया जिस पर टीम मिशन बेटियांँ की और से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता “जीत” द्वारा 501 रूपये का पुरुस्कार दिया ।

भावना ग्रुप ने शेर दिल इंडियन पर प्रस्तुति दी, कक्षा 6की प्रिसी के भक्ति रंग से सभी रंग गए, प्रतिज्ञा कई केसरिया प्रस्तुति, कक्षा 6 की पूनम, बेटियों ने मेरे घर राम आये है ने उपस्थित सभी को साथ सारे कार्यक्रम को राममय कर दिया, छात्र राम मिलन, विष्णु का हस्त गीत, भूपेंद्र द्वारा देश भक्ति गीत, कक्षा 7 की आकांक्ष ने बताया की एक लड़की भी अपने माँ बाप का साया बन सकती है, अर्चना ने लोक नृत्य, प्राथमिक विद्यालय की छोटी छोटी बेटियों भी कश्मीर के फॉक डांस कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय साल भर अधिक उपस्तिथि वाले बच्चों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित कर दिया प्रधानाचार्य राजेश जायसवाल, मो. मुनीर, राजकुमार कटारिया , मो. शाकिर, हेमलता विश्वकर्मा, एवं गांव से अभिवावक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अध्यपिका उर्वशी साहू ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *