सरकारी विद्यालय को समाजसेवियों ने दिया दिल खोल कर दान

बिल्हौर, सोमवार उच्च प्राथमिक विद्यालय अंता विकासखंड रसूलाबाद कानपुर देहात में सामुदायिक सहभागिता की एक मिसाल पेश की गई , आज विद्यालय के लिए लोगों ने दिल खोलकर दान किया हर कोई विद्यालय को कुछ न कुछ देना चाहता था क्योंकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनीत कुमार मिश्र ने सरकारी स्कूल को एक कान्वेंट स्कूल से भी अच्छा बनाने के लिए बहुत कठिन परिश्रम किया विद्यालय का एक-एक कक्षा कक्ष अपनी सुंदरता बयां कर रहा था टीएलएम से युक्त ऐसी कक्षा कक्ष शायद ही किसी सरकारी स्कूल में आपको देखने को मिले, उनके इस कठिन परिश्रम से प्रसन्न होकर तमाम समाजसेवियों ने आज विद्यालय को आवश्यक सामग्री भेंट की जिसमें विद्यालय परिवार को विद्यालय के पुरातन छात्रों ने और स्वयंसेवी संगठनों ने दिल खोलकर दान किया।

विद्यालय मे पहुंचे मुख्य अतिथि ने सबसे पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित कर मां वीणा वादिनी को याद किया और कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ,विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के पुरातन छात्र और समाजसेवी अनुराग शुक्ला ने विद्यालय की एक कक्षा कक्ष में एक पंखा विद्यालय को दान दिया इसी क्रम में विशाल शुक्ला ने विद्यालय के एक कमरे में एक पंखा और दो ट्यूबलाइट दान दी।

विद्यालय की पुरातन छात्र विमलेश सिंह ने अपना लैपटॉप विद्यालय के कार्यों के लिए दान दिया उनका कहना है इस लैपटॉप के माध्यम से बच्चे तकनीकी रूप से आने वाली समस्याओं को आसानी से समझ सकेंगे और उनके अंदर तकनीकी से जुड़ने की झिझक भी खत्म होगी। विकास त्रिपाठी ने सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान भेट की जिससे बच्चे आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।
पत्रकार गगन तिवारी भारत न्यूज और पुनीत शर्मा ने एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए वायरिंग का समान विद्यालय को दान दिया। रसूलाबाद पत्रकारिता से जुड़े साथी मसरूफ़ ने भी विद्यालय में बच्चों को पानी पीने के लिए एक वाटरकूलर भेंट किया उनका कहना था कि बच्चे बार-बार अपनी कक्षा से बाहर जाकर पानी पीने के लिए परेशान ना हो इसलिए कक्षा कक्षा के बाहर ही वाटरकूलर रखकर बच्चों को आसानी से पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा विद्यालय परिवार ने मसरूफ़ की भी इस सहयोग की भावना की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया नितेश कटियार ने विद्यालय को चार एलडी बल्ब दान किया और भविष्य में भी विद्यालय में आकर और सहायक सामग्री विद्यालय को देने का वादा किया। नितेश कटियार ने और अन्य साथियों ने बताया कि यह विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों की तुलना में बहुत ही सुंदर रूप से सुसज्जित है एक-एक कक्षा कक्ष अपनी सुंदरता को बयां कर रहा था विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनीत कुमार मिश्रा की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे शिक्षक जिस विद्यालय में होंगे वह विद्यालय किसी कॉन्वेंट से कम नहीं होगा।

आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग शुक्ला ,विशाल शुक्ला नितेश कटियार प्रमोद सिंह गगन तिवारी,पुनीत शर्मा ,ग्राम प्रधान राममूर्ति दिवाकर ,पूर्व प्रधान नारायण सिंह विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती मुबीना बानो ,विमलेश सिंह ,अंकित सिंह शिक्षक अमरेश कुमार, नसीम अख्तर ,शिव सिंह, दिनेश कुमार ,नीरज सिंह पाल विकास त्रिपाठी, सुदामा दिवाकर ,श्याम सिंह, राजन सिंह ,और तमाम अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *