50 हजार आलू के पैकेट की क्षमता का शुगर फ्री चेंबर का किया निर्माण

किसानों को आलू स्टोरेज करने की मिलेगी के साथ-साथ बढ़ेगी आमदनी

अलीगंज। किसानों को शुगर रहित आलू स्टोरेज की समस्याओं को दूर करते हुए अलीगंज कस्बे में श्रीधर एग्रो फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड कोल्ड स्टोरेज के द्वारा 50 हजार पैकेट की क्षमता का चैंबर निर्माण कराया है। जिसमें किसान अपनी आलू के पैकेट शुगर फ्री रख सकता है और अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है। शुगर रहित चैंबर होने से किसानों की आलू स्टोरेज की काफी हद तक समस्या दूर होगी।

अलीगंज कायमगंज रोड पर फायर स्टेशन के सामने श्रीधर एग्रो फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ द्वारा फीता काटकर किया गया। कोल्ड स्टोरेज के संरक्षक अशोक कुमार वर्मा, संचालक मंडल विकास वर्मा एवं राजन वर्मा ने सर्वप्रथम हवन पूजन कराया। हवन पूजन के बाद किसानों को अपनी कोल्ड स्टोरेज की सुविधाओं से अवगत कराया और किसानों से अपील की आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आएगी कोल्ड स्टोरेज में शुगर फ्री चैंबर की भी व्यवस्था है। इस कोल्ड स्टोरेज के खुलने से किसान भाइयों को बहुत बड़ी सुविधा प्रदान हुई है कोल्ड स्टोरेज में हजारों बोरियां एकत्रित की जाएगी और किसानों को किसी प्रकार की अशुद्धि नहीं होगी। ठंड में सौर लाइट की भी व्यवस्था है जिससे किसानों की जमा फसल को कोई नुकसान नहीं होगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता, संरक्षक अशोक वर्मा, संचालक मंडल विकास वर्मा, राजन वर्मा, शिवम वर्मा, मोनू महाराज, आचार्य अमित तिवारी, सौरव विभाग करवा, अशोक यादव, बृजेश गुप्ता, राजू दिलीप प्रधान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि किसानों को श्री शुगर आलू स्टोरेज करने की काफी समस्या थी जिसको श्रीधर एग्रो फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड कॉल स्टोरेज द्वारा श्री शुगर चेंबर का निर्माण कराकर पूरा किया गया। जिसका किसान लाभ उठाकर अपनी अमदनी बढ़ा सकते हैं।

डायरेक्टर में जानकारी देते हुए बताया कि शुगर फ्री चेंबर का निर्माण कराया गया है जिसमें शुगर रहित आलू स्टोरेज किया जा सकते हैं जिससे किसानों को आलू स्टोरेज करने की सहूलियत मिलेगी। इस चेंबर में 50 हजार पैकेट आलू की बोरियां रखी जा सकती हैं अलीगंज में एक दो लोगों के पास है जिससे किसानों को परेशानी हो रही थी अब नहीं होंगी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *