रामगांव (बहराइच)आज रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काशा खसहा मोहम्मदपुर के मजरा अम्वेडकर नगर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव व संस्थापक सामजीत चक्रवर्ती की अध्यक्षता में महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई।जयंती में मन चंगा तो कठौती में गंगा वाक्यांश को चरित्रार्थ करने वाले संत रविदास में आस्था रखने वाले भक्तों ने लड्डू खिलाकर मनाई गई।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्ता को लेकर रामगांव की पुलिस फोर्स छावनी में तब्दील रही।
रामगांव की पुलिस क्षेत्र में कही भी आशांति व उपद्रव न होने पाए जिसके फलस्वरूप चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रही।शांति व्यवस्था को लेकर रामगांव थाना प्रभारी हरेंद्र नाथ राय, उप निरीक्षक हरि नाथ यादव,आशुतोष कुमार,अमित गौड़,दिवान राजेन्द्र मोदनवाल,भगवान दास यादव,राम कृपाल यादव,ओम नाथ पटेल,राहुल कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी डी के श्रीवास्तव सहित सभी पुलिस कर्मी भर्मण शील रहें।