लखनऊ
राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आज एस एसडी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर,लखनऊ में मिस शांति का चयन किया गया l कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी रामानंद सैनी ने बताया की पूरी दुनिया में शांति का संदेश फैलाने वाली महिलाओ की भावना को रखते हुए 24 बालिकाओं के मध्य में मिस शांति का चयन चार चरणों की प्रतियोगिता में किया गया ।
जिसमें मुख्य जस्टिस श्रीमती आराधना मिश्रा ,जानवी सिंह ,श्रीमती मीना रावत और कुमारी शिवानी वर्मा थीं l दो दर्जन से अधिक बालिकाओं की प्रतियोगिता के अंतिम चरण में चयन किया गया कुमारी साक्षी शुक्ला का , जबकि रनर अप रही कुमारी शिवानी रावत l वरिष्ठ समाज सेविका और अधिवक्ता श्रीमती मंजू सैनी ने मिस शांति चुनी गई साक्षी शुक्ला को मुकुट पहनकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर अन्य लोगों में श्रीमती मधु अवस्थी , स्नेहा यादव, वैष्णवी श्रीवास्तव समेत कई महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अपने विचार व्यक्त किए और उन्हें अभी आबादी बताते हुए समाज में बराबरी की मांग की l इस अवसर पर बालिकाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए l