विकासखंड अलीगंज में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी ने रोजगार सेवक व कर्मचारियों के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा की। मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में लापरवाही बरतने वालों की फटकार लगाईअलीगंज ब्लॉक सभागार में मनरेगा को लेकर बीडीओ गोपाल गोयल द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान बीडीओ गोपाल गोयल ने रोजगार सेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना के प्रति लापरवाही न बरती जाए साथ ही मनरेगा में हर मजदूर को काम दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को 90 दिन का वेरिफिकेशन किया जाये अगर नियमित समय में कार्य प्रारंभ न किया गया तो कार्रवाई की जाएगी साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने व लंबित योजना फॉर्म में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में 93 ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे।दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश