जमशेदपुर : श्री श्री हनुमान मंदिर समिति, न्यू मार्केट का तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव संपन्न हुआ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौबीस घंटे का श्री हरि कीर्तन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण तथा नारायण भोज का कार्यक्रम आयोजित की गई। शुक्रवार को मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी द्वारा नारायण भोज का कार्यक्रम रखा गया। चिन्ना राव सभी आगंतुकों का स्वागत किये। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।