जनता इंटर कॉलेज में फेयरवेल पार्टी कर सीनियर्स को दी विदाई

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, मिस फेयरवेल रही मुस्कान

शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना कर दिया आशीर्वाद


अलीगंज।अलीगंज कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें 11वीं की छात्राओं ने 12 वीं की छात्राओं को विदाई दी साथ ही विद्यालय के अध्यापकों ने विदाई समारोह के दौरान छात्राओं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का तिवारी और वैष्णवी गुप्ता ने किया।

जनता इंटर कॉलेज में शनिवार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया इस दौरान कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार नें मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया। वहीं छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में कक्षा 11 की छात्रा तनिष्का, मुस्कान, परी शाक्य, आभा शाक्य, अनुष्का मिश्रा निहारिका शाक्य ने अपने सीनियर्स के लिए विशेष सांस्कृतिक नृत्य व कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। जूनियर छात्रों ने भावुक कर देने वाले गीत भी प्रस्तुत किए। वहीं शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई समारोह के दौरान छात्राओं को पेन डायरी देखा प्रोत्साहित किया और जीवन में हमेशा सफल रहने का आशीर्वाद दिया। वही मिस फेयरवेल मुस्कान रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक प्रवीण कुमार, अलका सक्सेना, अंजली श्रीवास्तव, दिव्या गुप्ता, राज किशोर, संतोष यादव, राजेश कुमार, अशोक तिवारी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह नें बताया छात्रों को इस विद्यालय से जो ज्ञान प्राप्त हुआ है उसका सदुपयोग कर उच्च बुलंदियों तक पहुंचे यह हमारी शुभकामनाएं है। अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है बस अपने आप पर दृढ़ निश्चय रखना चाहिए। छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पेन और डायरी प्रदान की और सभी परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए उच्च बुलंदियों तक पहुंचाने का आशीर्वाद दिया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *