अलीगंज।कोतवाली अलीगंज के हिरदेपुर में अपने परिवार के साथ तंबाकू भरने के लिए खेत पर गए थे। खेत पर पहुंचने पर देखा कि गांव के ही लोग खेत की मेड काट रहे हैं जिसका विरोध किया तो उक्त लोग हमलावर हो गए।
अलीगंज के हिरदेपुर निवासी रामविलाश पुत्र यादराम नें थाना अलीगंज में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 13 फरवरी को समय करीब 4 बजे प्रार्थी अपनी पत्नी विशुना देवी व बेटी सुलोचना के साथ अपने खेत पर तम्बाकू भरने के लिए गये थे तभी वहा पर देखा की नेकसू और राजू पुत्रगण सोनेलाल, राजेश, कमलेश पुत्र नेकसू नें मेरे खेत की मेड काट दी थी।
जब मेड काटने का विरोध किया तो उपरोक्त लोग भद्दी भद्दी गालिया देने लगे मेरे मना करने पर उपरोक्त लोगों ने लाठी डण्डा फावडा व दरान्ती से मेरे ऊपर वार कर दिया और राजेश पुत्र नेकसू ने मेरे पुत्र प्रदीप के ऊपर फावडा से सिर पर वार कर दिया जिससे मेरा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा सीएचसी भेजा गया जहा से उसकी हालत गम्भीर देख मेडीकल कालेज एटा के लिए रैफर कर दिया है। जब गांव के लोग आ गये तो ये लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश