निजी जमीन पर जबरन खड़ंजा लगाने के मामले में दबंग ग्राम प्रधान राकेश कुमार व पूर्व प्रधान पति शरीफ अहमद गिरफ्तार

रामगांव(बहराइच)। निजी जमीन व अचल संपत्ति पर खड़ंजा लगाने के मामले में रामगांव कि पुलिस ने वर्तमान ग्राम प्रधान राकेश कुमार पुत्र स्व०मुरलीधर व पूर्व ग्राम प्रधान पति शरीफ अहमद पुत्र स्व०निसार अहमद समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को उपजिलाधिकारी सदर की कोर्ट पर पेश किया। यहां से उन्हें सशर्त जमानत देकर रिहा किया गया।

रामगांव थाना क्षेत्र के रायपुर ग्राम पंचायत के तुलसीपुर (गड़रियन पुरवा) गांव में निजी जमीन पर ग्राम प्रधान राकेश कुमार व पूर्व प्रधान पति शरीफ अहमद ग्रामीण के निजी भूमि पर खड़ंजा लगवा रहे थे। इस जमीन पर न्यायालय से स्थगनादेश भी है। जमीन मालिक ने निजी भूमि पर खड़ंजा लगाने से मना किया तो प्रधान व पूर्व प्रधान मारपीट पर उतर आए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने समझाया तो वे दोनों दबंग ग्राम प्रधान उनसे भी उलझ गए। थानाध्यक्ष हरेंद्र नाथ राय ने बताया कि मामले में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल राम कृपाल, कांस्टेबल रोहित, आशीष यादव ने महेशपाल पुत्र पतिराम, फजिल अहमद पुत्र रिजवान, राकेश पुत्र मुरलीधर, शरीफ पुत्र निसार अहमद निवासीगण रायपुर थाना रामगांव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *