अलीगंज वार सभागार में वार एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न.

पहली बैठक रही एसोसिएशन की हंगामेदार! पूर्व वार अध्यक्ष ने पुस्तके सोपी……

अलीगंज– अलीगंज में नवनिर्वाचित वार अध्यक्ष चुनाव के वाद प्रथम वार अलीगंज वार सभागर में अधिवक्ताओं की समस्याओं को पटल पर रखने के लिए नवनिर्वाचित बार एसोसियेशन ने शनिवार को बार की पहली बैठक की। जिसमें तहसील से सम्बन्धित कई समस्याओं को वक्ताओं ने प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्तीय मुददों पर पूर्व अध्यक्ष पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर वित्तीय दुरूपयोग के आरोप लगाए गए और हंगामा खडा हो गया।

बैठक में सबसे प्रमुख मुददा तहसील में हो रही अनियमितताओं का रहा जिसमें दाखिल खारिज की पत्रावलियां न मिलना समय से फीडिंग न होना कर्मचारियों का वकीलों के प्रति अभद्र व्यवहार आदि रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि काफी चक्कर काटने के बाद भी कार्यालयों में फाइलें ढूंढे नहीं मिलती। आखिरकार वादकारियों को न्याय मिलने पर बहुत विलंब होता है। दाखिल खारिज समय से न होने से और अगर हो भी जाए तो अपलोड और फीडिंग न होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को महीनों चक्कर काटने पडते है। जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस सम्बन्ध में सभी अधिवक्ता एकराय थे।

इसके अलावा कुछ युवा सदस्यों ने पूर्व बार अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पर पिछला आय-व्यय विवरण प्रस्तुत न करने पर रोष जताया। एक पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पहले हमसे पूर्व अध्यक्ष हिसाब दे हम भी देने को तैयार है। वही पूर्व वार अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने जो पुस्तक दी गयी थी उनको नवनिर्वाचित वार अध्यक्ष को सोप दी.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेष तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। किसी भी अधिवक्ता की कोई समस्या हर तरह से हर सम्भव अधिकारियों से निदान करवाई जाएगी.इस मोके पर अध्यक्ष शेष तिवारी सचिव प्रमोद सक्सेना पूर्व वार अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर पूर्व वार अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा विजेन्द्र कुमार अवस्थी संजय यादव शिवांग दुबे वेदप्रकाश यादव मेघ सिंह शाक्य प्रताप सिंह राठौर, केशव सिन्हा बलवीर सिंह राठौर पुष्पेन्द्र यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे.

मुझे नोटिस दिया गया है उस नोटिसके आधार का जबाव देने के लिए तैयार है जो भी लेखा जोखा है उसको भी सार्वजनिक किया जायेगा. वेठक में मेने जो पुस्तके मुझे दी गयी थी उनको वार अध्यक्ष को सौप दिया है.

प्रमोद मिश्रा पूर्व वार अध्यक्ष अलीगंज.आज वार की वेठक हुई कुछ हंगामा भी रहा है जो कार्यवाही रखी गयी उस पर विचार किया जायेगा कार्यकारिणी की वेठक कर समस्याओं का निदान करवाया जायेगा. मुझे पुराने हिसाब किताब से कोई लेना देना नहीं है. एल्डर्स कमेटी का कार्य है वह ही इसके वारे में जाने. जो अधिवक्ताओ की समस्याओं का निदान अधिकारियों से मिलकर निदान करवाएंगे.
शेष तिवारी वार अध्यक्ष अलीगंज।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *