रामगांव(बहराइच)आज बहराइच शहर के मोहल्ला खत्रीपुरा बड़ीहाट निवासी दो बच्चे खेलते खेलते अपने घर से बहुत दूर निकल गए और अपने घर का रास्ता भटक कर पानी टंकी चौराहा पहुंच गए,और बहुत मसक्कत के बाद भी जब अपने घर का रास्ता नही जान पाए तब वे दोनों रोने चिल्लाने लगे।जिस पर रायपुर राजा (पानी टंकी)की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार वालों को खोज निकाला।
कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्रीपुरा निवासी जैनब आयु लगभग 03 वर्ष और शेखू अली आयु लगभग 05 वर्ष पुत्र जाहिद अली रविवार सुबह घर के सामने खेल रहे थे। खेलते समय सभी शहर के पानी टंकी पहुंच गए। बच्चे रोने लगे तो पानी टंकी पुलिस चौकी के सिपाही अखिलेश कुमार वर्मा और राम नगीना चौहान ने बच्चों को चॉकलेट खिलाया।
साथ ही परिवार के बारे में जानकारी ली। कुछ पता न चलने पर चौकी की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों की तलाश शुरू की तो परिवार के लोगों का पता चला। बच्चों के माता पिता और दादी माँ मौके पर पहुंचे।
चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश ने लिखा पढ़ी के बाद दोनों बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया,इस सराहनीय कार्य के लिए लोगो के द्वारा चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश व कांस्टेबल अखिलेश कुमार वर्मा व राम नगीना चौहान की लोगो ने खूब तारीफ की और वास्तव में आज लगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव ततपर रहती है,इसका आभास कराया।