युग्मन योजना के तहत एक-दूसरे से मिले परिषदीय बच्चे इंग्लिश मीडियम के बच्चों से. विद्यालय के वातावरण व प्रयोग शाला में जाकर शिक्षकों ने ली जानकारी.

अलीगंज. पीएम श्री योजना के तहत पीएम श्री विद्यालय में युग्मन के अंतर्गत विद्यालयों के वच्चों को भृमण कराया गया. युग्मन के तहत अलीगंज ब्लाक के तीन विद्यालयों का चयन किया गया जिसमें चयनित विद्यालयों में कमपोजिट विद्यालय राजा का रामपुर कमपोजिट विद्यालय अलीगंज व कमपोजिट विद्यालय मोहम्मद नगर बझेरा के बच्चों ने अलीगंज स्थति जी. डी. इंटरनेशल स्कूल में भृमण करवाया गया. सोमवार को पीएम श्री विद्यालय के बच्चों के साथ जीडी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के युग्मन किया गया।

बच्चों ने एक-दूसरे के विद्यालयों की सुविधाओं का लाभ उठाया जिसमें खेलकूद पुस्तकालय आदि देखा वही बच्चों को विद्यालय के स्टाप ने उनको भृमण कर नई जानकारी दी. शिक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के तहत विकास खण्ड में पीएम श्री विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप पीएम श्री संविलयन विद्यालय के बच्चे पहुंच कर वहां के बच्चों से मिलकर अत्यन्त प्रसन्न हुए। युग्मन योजना के तहत दोनों विद्यालयों के बच्चे एक-दूसरे के विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं जैसे खेलकूद सामग्री खेल का मैदान पुस्तकालय विज्ञान प्रयोगशाला कला प्रदर्शनी स्मार्ट क्लास शिक्षण अधिगम सामग्री, बैठक व्यवस्था आदि का लाभ प्राप्त कर सकें।

पीएम श्री विद्यालय के बच्चों ने इण्टर कॉलेज के भौतिक रसायन व जीव विज्ञान के प्रयोगशाला एवं वहां रखे उपकरणों व मॉडलों को देखकर अभिभूत दिखे।

बच्चों ने पुस्तकालय में रखीं पुस्तकों को देखा और समझा।विद्यालय भृमण से पूर्व पीएम श्री विद्यालयों से आये स्टाप का स्वागत किया कंपोजिट विद्यालय राजा का रामपुर से मंजू लता वर्मा अलीगंज से ऊषा चौहान मोहम्मद नगर बझेरा से….. व अन्य स्टाप का स्वागत जीडी इंटरनेशनल विद्यालय के स्टाप ने किया. वही पीएमश्री विद्यालयों को सर्वप्रथम उक्तविद्यालय के बच्चों ने स्वागत किया
सभी बच्चों तथा उनके साथ आए हुए सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला जैसे-फिजिक्स लैब केमिस्ट्री लैबबायो लैब कंप्यूटर लैब आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी तायकांडो रूम में विजिट किया साथ ही सभी कक्षाओं से संबंधित विद्यार्थियों ने कक्षा में बैठ कर विद्यालय में चल रहे पठन- पाठन के तरीकों को देखा और सिखा।

इसी क्रम में स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से विद्यालय के अध्यापकों में मान एस पी सिंह भयदीप तथा आदिल ने बच्चो को मोटिवेशनल स्टोरी के माध्यम से मोटिवेट किया। विद्यालय की टायकांडों शिक्षिका भारती में ने सेल्फ प्रोटेक्शन के आर्ट से परिचय कराया। विद्यालय के पी. टी. आई . यश वर्धन ने मैजिकल चेयर गेम टैगा वार और खो खो कराया। सभी बच्चों में उत्साह देखने को मिला।

आयोजित खेलों में विजेता टीम को, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय ने सर्टिफिकेट प्रदान किया।विद्यालय के प्रबंधन समिति ने भी बच्चों का उत्साह बर्धन किया। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव तथा डिप्टी डायरेक्टर यश कुमार ने सभी बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सभी सदस्य सभी अध्यापक उप प्रधानाचार्य एस पी सिंह और प्रदीप सिंह, शौर्य वर्धन, अभयदीप श्रीमती नीलम छवि श्रीमान अमन पाण्डेय श्रीमान विनय कुलदीप कुमार कुलदीप सिंह विकास श्रीमान वरुण शुक्ला विजय कुमार विजय बहादुर आदि अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थी। वही सत्य प्रताप सिंह राठौर अशोक यादव अवनीश तोमर इकवाल अहमद पीएम श्री विद्यालय राजा का रामपुर सेमंजू लता वर्मा ऊषा चौहान नीलम राठौर रतन शाक्य भूप सिंह सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *