लखनऊ
शिक्षा समाज का दर्पण होती है जैसा हम पढ़ेंगे वैसा बनेंगे l अगर आपको अच्छा बनना है तो बहुत अधिक पढ़ना है l उक्त विचार एक महान समाज सेवक, शिक्षक और विद्यालय प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार सैनी ने मुख्य अतिथि पद को सुशोभित करते हुए एस एस डी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ के रजत जयंती समारोह एवं वार्षिकोत्सव पर व्यक्त किए l
उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए अच्छी शिक्षा दें l उनका शैक्षिक माहौल बनाएं और उच्च शिक्षा प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करें l बेटियों को भी उतना ही पढ़ने में सहयोग करें जितना बेटों को l क्योंकि बेटियां देश के हर उच्च पद पर आसीन हो रही है और इसका श्रेय अभिभावकों को जाता है l
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सभासद श्री रामनरेश रावत ने लोगों से सफाई अभियान पर जोर देने की बात कही l उन्होंने सभी अभिभावको से संकल्प लिया कि बच्चों को सफाई का संदेश देते हुए जो भी घर में कूड़ा निकले वह नगर निगम की गाड़ी में अवश्य दें l विद्यालय प्रबंधक रामानंद सैनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को तथा गत वर्ष की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया और अभिभावकों से वादा किया कि हम दिन प्रति दिन शिक्षा में सुधार करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करते रहेंगे l
इस अवसर पर डायरेक्टर प्रशांत सैनी, अधिवक्ता मंजू सैनी, समाजसेवी अनुराग माली, कैलाश पुष्पकार ,कुंदन सैनी आरके श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार , जानवी सिंह , आराधना मिश्रा के साथ मधु अवस्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किए l बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग और शिक्षा प्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए l