अलीगंज कस्बे में शिवरात्रि और होली पर्व के अंतर्गत पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है जिसके चलते संवेदनशील इलाकों पर पुलिस द्वारा ड्रोन से नजर रखनी शुरू कर दी है।
अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में त्यौहारों को देखते हुए प्रशाशन चौकन्ना हो गया है। क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर के नेतृत्व में अलीगन्न पुलिस द्वारा ड्रोन से भी पूरे इलाके पर नजर रखनी शुरू कर दी है। पुलिस टीम ड्रोन से समस्त क्षेत्र पर पैनी नजर रख रही है। शिवरात्रि व होली पर सामाजिकता फैलाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है।
अलीगंज के मोहल्ला काजी से ड्रोन कैमरा उड़कर नगला जैत, टपुआ सहित कई इलाकों की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई. ताकि पता लगाया जा सके कि किसी ने ईंट, पत्थर आदि जमा करते हुए माहौल खराब करने की साजिश तो नहीं रची है। सीओ सुधांशु शेखर नें बताया कि त्योहार पर कस्बे में शांति व्यवस्था को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त इंचार्ज प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम धर्मवीर गौर, कस्बा इंचार्ज शिवकुमार, सुमित चौधरी, उप निरीक्षक अरविंद दुबे, एसआई अवधेश मिश्रा एसआई रामनिवास मिश्रा, एसआई राजीव पवार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश