विद्यालय कायाकल्प आवास सहित अन्य कार्यों को पूर्ण कराये जाने की साप्ताहिक कार्य समीक्षा बैठक!

अलीगंज. अलीगंज खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर विद्यालय कायाकल्प आवास आदि कार्यों को लेकर कार्य समीक्षा वेठक सम्पन्न हुई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज सहित अन्य मौजूद रहे. बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में कार्यों को लेकर साप्ताहिक कार्य समीक्षा बैठक ली गयी.बैठक में कार्य योजनाओं की समीक्षा के साथ ही पंचायत सहायकों द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत सहायकों को चेतावनी दी है।

वही खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज को विद्यालयों में अधूरे कार्य को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी.खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल द्वारा कार्यालय में सीबीएसई और सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें सचिवों से आवास विकास के सर्वे के बारे में जाना गया और कार्य में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने जीरो पॉवर्टी के सर्वे में रिजेक्ट किए गए फोटो पुनः अपलोड कराने के निर्देश दिए गए। एग्री स्टैक में जिन पंचायत सहायकों के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा उन चार पंचायत सहायकों को चेतावनी पत्र जारी किए गए। वही बीडीओ गोपाल गोयल ने जिन विद्यालयों में अब तक कायकल्प कायाकल्प के अंतर्गत शेष कार्य पड़े हुऐ है उनकी कार्यों की समीक्षा की. जिन विद्यालयों में टाइल्स फर्श और बाउंड्री वॉल के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।

बैठक के दौरान एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार एडीओ आईएसबी चंद्रपाल अलीगंज खंड शिक्षा धिकारी एचके सिंह सहित समस्त सचिव मौजूद रहे।
बीडीओ गोपाल गोयल ने बताया कि एसबीएस के द्वारा विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत शेष कार्य की समीक्षा की गई। वही ग्राम पंचायत सचिवों को आवास के सर्वे में तेजी लाने व अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। एग्री स्टैक में चार पंचायत सहायकों द्वारा कार्य नहीं किये जाने पर उनको चेतावनी पत्र जारी किये गये है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *