दिनांक 19-02-2025 को साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बहराइच द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के आदेश के क्रम में साइबर अपराधो के रोकथाम व उससे बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा गठित टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र रविन्द्रनाथ टैगोर इण्टर कालेज में शिक्षक
एवं विद्यार्थी लगभग 100 लोगो की उपस्थिति में साइबर अपराधो के रोकथाम व उससे बचाव हेतु तरीको के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराध होने की दशा में साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी तथा साथ ही साथ महिला संबंधी अपराधो के बारे में भी अवगत कराया गया ।
टीम विवरण-
1.हे0कां0 अनिल कुमार
2.कां0 राहुल कुमार यादव
3.कां0 दिलीप कुमार गौड़
4.म0कां0 रीना शुक्ला