बैठक का आयोजन कर पार्टी की रणनीतियों पर की चर्चा
अलीगंज। समाजवादी कार्यालय पर युवा सपा नेता का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर शुभकामनाएं दी वही कार्यकर्ता द्वारा उपहार भेंट किए गए। तादोपरांत बैठक का आयोजन कर पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
अलीगंज में युवा सपा नेता डॉ योगेश यादव का 35वा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कायमगंज रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने 11 किलो का केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव नें डॉ योगेश यादव को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेट कर शुभकामनाएं दी और दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।
रामकिशोर यादव ने कहा कि संविधानकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए गए रास्तों का हमेशा अनुसरण करें। इसके उपरांत बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रणनीतियों के बारे में जानकारी दी और अपने कार्य को जिम्मेदारी और लग्न से करने का आवाहन किया ब्लॉक प्रमुख में सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसा समाज बनाने में विश्वास करती है जहां समानता के सिद्धांत पर काम हो । पार्टी का दृष्टिकोण धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक है।
समाजवादी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में लगातार काम करने में विश्वास करती है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी जिसमें आम लोगों को फायदा होगा। इस अवसर पर रामकिशोर यादव पूर्ब व्लॉक प्रमुख अलीगंज 103 विधानसभा, बाबा रामदेव महाराज, रावेन्द्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पप्पू यादव, जीतेन्द्र यादव पूर्व प्रधान, इच्छारम फौजी, आयुष्मान यादव पूर्व प्रधान, दिलीप राजपूत, के के यादव, नरेंद्र कश्यप, मानसिंह अध्यापक, नितिन शाक्य, रवि यादव, प्रिंस यादव एडवोकेट, रिंकू यादव, जोन यादव, मोहित यादव पत्रकार, आदित्य राय पत्रकार, डॉ विशाल गुप्ता, मुकेश यादव, बल्लु अहीर, अनिल यादव,विकास यादव, शैलेश यादव, हरिओम यादव, प्रमोद यादव, पंकज यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश