अलीगंज
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा की सारी तैयारियों को पूरा करने में जिम्मेदार जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ गोपाल गोयल को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके चलते सेक्टर मजिस्ट्रेट गोपाल गोयल ने अलीगंज कस्बे के पांच केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया और नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर दिशा निर्देश दिएअलीगंज के पांच परीक्षा केंद्र पर बीडीओ गोपाल गोयल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज, आरडी इंटर कॉलेज, टीडी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
इस दौरान कक्ष से लेकर स्कूल के अगल-बगल का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कमरों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को कमरों में रोशनी की समस्या न हो इसके लिए सभी प्रबंध हर हाल में पूरा करनें के लिए कहा। रजिस्टर चेक किये और छात्रों को बैठने की व्यवस्था को परखा।
साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। परीक्षा केन्द्रों का केवल मुख्य गेट ही खुला रहेगा। इसके अलावा सभी गेटों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मुख्य गेट से ही छात्रों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहेंगे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश