रामगांव(बहराइच) आगामी दिनों में होने वाले त्योहारों को लेकर रामगांव थाने में शांति समिति की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी डी के सिंह व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी व महसी अखिलेश कुमार सिंह रहे।अध्यक्षता थानाध्यक्ष हरेंद्र नाथ राय ने की। लोगों से शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।एसडीएम ने कहा कि आगामी दिनों में होली का त्योहार आ रहा है। सभी लोग शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त करवाई की जाएगी। कहा कि त्योहार एक दूसरे को खुशियां बांटने का दिन होता है। पड़ोसी से अच्छा व्यवहार रखें। नशे से दूर रहकर त्योहारों मनाएं। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सजा और संभ्रांत के साथ मैत्रीपूर्ण भाव पुलिस का दायित्व है। छोटी-छोटी समस्याओं का मिल बैठकर निदान करें। ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्यों व संभ्रांत नागरिकों से समन्वय बनाकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
उपरोक्त शान्ति समिति की बैठक में मिशक्ति शक्ति की अलख जगाने वाली,महिलाओ के सम्मान में रात-दिन एक करने वाली तेज तर्रार महिला उप निरीक्षक सुश्री रचना सिंह ने भी अपनी अपील में उपस्थित नागरिको को *यत्र नारियस्त पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवतः* (जहां पर महिलाओ को सम्मान दिया जाता है,वहां देवतः गण निवास करते है) श्लोक का स्मरण कराया।उपरोक्त
बैठक में उप निरीक्षक हरिनाथ यादव, दुर्गेश वर्मा, श्रीप्रकाश, रिजवान अहमद, चौकी प्रभारी हाईवे नीरज सिंह, चौकी प्रभारी गंभीरवा बाजार प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल भगवान दास, जय सिंह, हरिकेश, कृष्ण कुमार, अमित तिवारी, राहुल कुमार, पूजा देवी, पुष्पा देवी।
ग्राम प्रधान राकेश यादव-मैगला,आरती वर्मा-गोविन्दपुर,दिलीप यादव-खसहा मोहम्मदपुर ,शबनम खातून-बौंडी फतेउल्लापुर, रंगी लाल यादव-चाकुजोत,पप्पू खान-सरपतहा, गोपाल यादव-मेटुकहा, मोहम्मद रफीक- राम गांव, मोहम्मद सफीक-धोबिहा, अमरनाथ यादव- सिसैयाचक, सरवन वर्मा -नौतला, राज अवस्थी-रेहुआ मंसूर, रामनाथ चौधरी- टिकुवापारा, सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्य, व सम्मानित जन उपस्थित रहे।